10 Benefits of network marketing that you Don't Know - Entrepreneurs learner

 

Benefits of network marketing


Benefits of network marketing

Benefits of network marketing- Entrepreneurs learner

Introduction- आज के इस Post में कुछ खास है जो किसी ओर Article से अलग है आज हम जानेंगे की Network Marketing के फायदे क्या क्या है और इसी से आप यह भी जान पाएंगें की Network Marketing Business ही क्यों अच्छा है।

10 Benefits of network marketing by Entrepreneurslearner


1.शुन्य लागत व्यापार - Zero Investment Business-

Benefits of network marketing


इस Business में आपका इतना पैसा नहीं लगता है जितना की हम सोचते है जैसे कि Business में पैसा ज्यादा लगता है, Business वो ही कर सकता है जिसके पास पैसा हो, बल्कि ऐसा नही है आप चाहे यहाँ से zero से start कर सकते है। जो व्यक्ति आर्थिक रूप से कमजोर है और वह Business करना चाहता है पर उसके पास पैसे नही है तो वह Network Marketing Business से शुरू कर सकता है और यहां से वह बहुत बड़ा व्यापार कर सकता है और इतनी सारी Skills, knowledge सिखकर बाहर निकलता है जिससे अगर वह चाहे तो अपना खुद का ऽtartUp शुरू कर सकता है।

2. Network Marketing work as a Business School

Benefits of network marketing



Network Marketing Business school इसलिए है क्योंकि ज्यादातर Business school अपको असली दुनिया का Business अनुभव नही सिखाते और यह स्कूल सड़को पर काम आने वाली वे योग्यताएं भी नही सिखाते जो कि आपको Network Marketing Business में सिखने को मिलती है। कृपया आप मुझे गलत मत समझिये मैं Business school को गलत नही बता रहा हूँ आप कुछ उदाहरण के द्वारा भी समझ सकते है जो school छोड़े जाने के बाद अपना बहुत बड़ा Business Network बनाया है। जैसे कि Bill Gates, steve Jobs, Thomas Edition, Henry Ford ये सभी ऐसे व्यक्ति है जिन्होने कभी school पूरा किया हो।

Rich Dad Poor Dad के लेखक Robert Kiyosaki कहते है। -
" आप योग्यताओं से अमीर बनते है , सिद्धांतो से नही "
Network Marketing कंपनियाँ ही Business school की तरह काम करती है जो व्यवसायी की असली दुनिया की योग्यताएं सिखाता है।

3. बेचने की योग्यता - Sales Skills

Benefits of network marketing



बेचना हर किसी Business की महत्वपूर्ण और No 1 योग्यता होती है। जो हर किसी व्यक्ति को आनी चाहिए और जिसको बेचना नहीं आता तो फिर आप Business मालिक बनने के बारे में सोचने का कष्ट भी मत उठाइए।
Note - यहाँ बेचना का मतलब यह है कि customer की Need के अनुसार बेचा जाए किसी को थोपे ना।

4. नकारे जाने के डर को जीतना - Rejection Skills

Benefits of network marketing



यह Point हर किसी Business को शुरू करने में आता है और कुछ ऐसे विचार है जिससे आप और हमें इनसे सामना करना है जैसे कि-
  • लोग क्या कहेंगे
  • मेरे पास समय नही हैं
  • ये वो काम करते हैं जिनके पास कुछ काम नहीं होता जो खाली रहते है।
  • मैं ये जोड़ने वाला Business नही करूंगा
  • ये Business मेरे लायक नही है
  • तुम नही कर सकते
ये ऐसे विचार है जो आपकी मजिंल तक पहुंचने में बाधा लाते है। बल्कि उन्हें ये नही पता होता कि हर जितनी भी बड़ी बड़ी कपंनियाँ है उन्होंने अपना Network बनाया है और  अमीर लोग ही नेटर्वक बनाते है। जैसे- TATA , Jio , Amazon , microsoft , आदि। क्या आपने ये कभी सोचा कि उन्होंने कितना rejection की समस्याओं का सामना किया होगा उनकी भी समस्या वही थी जो आज हमें हर Business में आती है।

Golden statement
Rich Dad Poor Dad के लेखक Robert Kiyosaki कहते है। -

" अगर आप दुनिया की सुनेगें तो दुनिया आपको वहाँ पहुंचाएगी जहां वो आपको पहुंचाना चाहती है अगर आप अपनी सुनेगें तो आप वहाँ पहुँचेंगे जहाँ आप पहुंचना चाहते है। "

नेतृत्व की योग्यता -  Leadership Skills

benefits of network marketing


  • यह वह योग्यता होती है जो हर किसी Business को मजबूत और ऊंचाई तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण किरदार निभाती है और यही योग्यता आपको Network Marketing business में सीखने को मिलती है।
  • अक्सर महान लीडर्स शांत और साहसी होते है और वे जब बोलते है तो वे हमारी आत्माओं को संबोधित करते है।
Golden statement
" बिसनेस में पैसा हमेशा सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्ट्स या सेवाएं देने वाले व्यक्ति के पास नही आता। बिसनेस में पैसा सर्वश्रेष्ठ लीडर्स के पास आता है। "

6. सोच में बदलाब - change your mindset

Benefits of network marketing


यह बिजनेस आपका mindset भी बदल देता है। अगर आप बिजनेस करना चाहते है तो आपको अपना mindset में बदलाव करना बहुत जरूरी है अगर हम देखे Robert Kiyoskai के द्वारा दिए गए ESBI model से समझे कि हम कैसे अपना Business mindset बना सकते है।
ESBI Model | cashflow quardant
E- Employee
S- Self-Employed
B- Business owner
I- Investor
Employee- ये ऐसे व्यक्ति होते है जो नौकरी करके पैसे कमाते है देखा जाए तो ये लोग अपना समय बेच कर पैसा कमाते है।
  • ये लोग Active Income के ऊपर काम करते है " जितना आप काम करोगे उतने ही आपको वेतन मिलेगा"
Self-Employed- ये व्यक्ति Self-Employed होते है जो अपने ही मालिक ,अपने ही employee होते है।
  • जैसे - एक दुकानदार तब तक पैसा कमाता है जब तक वह काम करता है। अगर दुकानदार काम नही करेगा तो पैसा भी नही आएगा।
Business owner- ऐसे व्यक्ति जो हमेशा Team के साथ काम करते है
  • ये लोग एक system बनाते है जहाँ E- quardant वाले Employee इनके लिए काम करते है।
  • जैसे- एक कर्मचारी 8 घटें काम करता है तो इनके लिए 1000 कर्मचारी 8000 घटें काम करेंगे।
  • ​Business owner हमेशा passive Income के लिए काम करते है। अगर ये काम करे या ना करे तो भी इनके पास पैसा आता रहेगा।
Invester- ऐसे व्यक्ति जो पैसों के लिए काम नहीं करते बल्कि पैसा इनके लिए काम करता है और अगर आप अमीर बनना चाहते हैं तो अपको एक अच्छा investor भी होना चाहिए।

  • इसमें रॉबर्ट कियुसाकी कहते है कि-
" अगर आप पैसे के लिए करोगे तो पैसा आपसे कड़ी मेहनत कराऐगा और अगर पैसा आपके लिए काम करे तो पैसा आपका नौकर बन जाएगा। "
  • Network marketing भी इसी model पर काम करता है। यह आपका employee mindset से business mindset में बदल देता है। अगर आप अपने देश के आकड़े देखे तो पता चलता है कि भारत देश में 95% जनसंख्या employee और self-employed के रूप में काम करते है तथा Businessman और Invester देखे तो 5% जनसंख्या वाले ही काम करते है। तो अब हमें यह देखना चाहिए कि हमें किस model पर काम करना है ?

7. अपार सम्मान - High Respect

Benefits of network marketing


  • इस Business में जब आप Leader बन जाते है तो जो सम्मान मिलता है उसकी आप कल्पना भी नही कर सकते और आप जानते है कि व्यक्ति का आत्म-सम्मान कितना महत्वपूर्ण होता है।
  • ऐसा सम्मान किसी नेता और अधिकारी को भी नही मिलता , जैसा आापको यहाँ मिलता है। आप खुद सोच सकते है जब आप किसी व्यक्ति की जिंदगी में बदलाव लाते है तो उसे और आपको जो खुशी मिलती है आप सोच नही सकते।

8. कम जोखिम ज्यादा रिटर्न- Low Risk High Return

Benefits of network marketing


  • ​ अगर आप कम जोखिम व कम पैसों में बहुत बडा व्यापार करना चाहते है तो यह व्यापार आपके लिए बहुत अच्छा है।
  • दुनिया के महसूर Invester warren buffett कहते है -
" Risk तब होता है जब आपको पता ही नही होता कि आप क्या कर रहे है। "

9 . समय और आर्थिक आजादी Time & financial freedom

Benefits of network marketing


  • समय जो इस दुनिया की सबसे कीमती दौलत है कहते है समय धन , दौलत से भी बड़ा कीमती हैं क्योंकि समय किसी के लिए नही रुकता , यह सबके लिए बराबर है यह चलता रहता है और यही एक ऐसा बिजनेस जिसमे एक बार आप अपनी सारी मेहनत और ताकत लगाकर एक ऐसा नेटवर्क बनाते है जो आपको जिदंगी भर की इस भागदौड़ को कम कर देता है जिससे आप समय और आर्थिक रूप से मजबूत हो जाते है।
Golden statement
"  जो हम इस पेड़ की छाया में बैठे है तो इस वजह से किसी ने बहुत समय पहले ये पेड़ लगाया होगा।"

 महत्वपूर्ण फायदे-Other Highlighted Benefits

  •  एक रिसर्च में यह पता चला है कि एक दिन देश को चलाने का महान योगदान Network Marketing होगा
  • ​Network Marketing ही Leaders बनाने की फेक्ट्री है।
  • आप चाहे जिस भी profession में हो चाहे आप नौकरी करते हैं , व्यापार करते है, विद्यार्थी , डॉक्टर या इंजीनियर है तो भी बिना किसी काम को रोके इस Business को पार्टटाइम भी कर सकते है।
  • यह बिजनेस आपको सफलता का दृष्टिकोण देता है।
  • लीडरशिप की योग्यता सिखाता है।
  • बातचीत की कला सिखाता है।
  • धन के मैनेजमेंट की योग्यता देता है।
  • आकांउटेबिलिटी या जवाबदेही की योग्यता सिखाता है।
  •  टाइम मैनेजमेंट की योग्यता सिखाता हैं।
  • लक्ष्य निर्धारित करना सिखाता हैं।
Golden statement
Rich Dad Poor Dad के लेखक Robert Kiyosaki कहते है। -
" अपनी दिन की नौकरी करते रहो और पार्टटाइम बिजनेस बनाते रहो। जब आपका बिजनेस अतिरिक्त धन कमाने लगे तो उस धन का निवेश करो। "

You can also read the most popular post-


Conclusion- प्रिय पाठकों जो भी हमने ऊपर फायदे पढ़ें ये सभी आपको इस बिजनेस में मास्टर बना देगें और आप सभी को अंत में यही कहना चाहूंगा इस Business की आलोचना वे लोग करते है जिन्होंने इस Business को समझा नही, जाना नही है कि ये कैसे काम करता है, जो करके नही देखते,और जो लोग इस business में लम्बे समय तक नही आते कुछ समय के लिए आते है time pass के लिए तो फिर इसे छोड़ देते है फिर ये ही दूसरो को सलाह देते फिरते है कि ये Business बेकार है। तो कृपया आप उन सबकी बातों पर ध्यान न दे। अतः मै यही कहना चाहूंगा कि आप उनसे जाने जो इस field में माहिर है या आप इसके बारे में खुद से Research कर सकते है।

Frequently Asked Questions

1) What advice would you like to give to the person in 20?
Answer:-  This is a good question about a career because many people have a doubt about what I do after graduation, which course is best for me? , which is the high-paying jobs, what govt. job is best? which business is best? etc. But they do not focus on which skills will be good for me. we don’t think about what we are good at, what we want to become.
FOCUS ON YOUR GOAL, AND WHAT YOU WANT TO BECOME.

2) How can I get rich with Network marketing?
Answer:-  These points that I follow in network marketing will give you:
1. Follow the System
2. Use The Products
3. Share The Products
4. Make A List or You also do Digital Marketing For Organic Leads If you want to know how to generate organic leads so, you can contact me. I will help you
5. Do Regular Meetings
6. Attend weekly or monthly Events for enhancing your knowledge
7. Read Books for growing business skills
8. Do Follow up
9. Don’t be Distract
10. Invest in yourself
These points will help you how to become rich in Network Marketing but my friend please choose the best platform for starting your career in network marketing So, I will you suggest doing research like what is turnover of this company, What is the management, What is the training system, How are products, Achievements, Futuristic, Vision and Goal and much more… this is an example before choosing a right network marketing company.

3) What is one of the best ways to make money at 16?
Answer:- There are many ways to make money, but first, you think what your skills.
Example-you have a skill in teaching, entrepreneurship skills, and technology then you can start a YouTube channel where you earn money.
1. You can start a blog if you know, In the modern era blog work as a startup, but you focus on what is your niche to start a blog means (what is your best skills)
2. You can join a Direct selling business according to the World Federation of Direct Selling Associations (WFDSA) the market size of the direct selling industry in India is Rs 16,000 crore and is expected to become Rs 64,500 crore by 2025. Report analytics 20-Aug-2022.
3. You can start affiliate marketing.

4) Should I join a network marketing company?
Answer:- If you want to start a business with zero investment then you should start a network marketing business here you can achieve success and fulfill your dreams. You also learn many skills like communication skills, leadership skills, sales skills, time management, investing skills, and many more...

5) How do I get success in network marketing?
Answer:- If You want to start a business with zero investment then you can start as a carrier in network marketing, but you also find a good network marketing company because there are many network marketing companies, and you also know that In this world have positive & negative points, but you choose a right platform. 



Special opportunity for all readers

If you want to start your own business, then why are you waiting for this golden opportunity? If yes, then fill out the form for the Life transforming business session webinar this webinar is organized free of cost.
Now is your time.
This is your movement
And don't stop till you reach the top
I am with you
Your success partner,
Harsh Kumar Rana
Business consultant | Scientist (As a self astronomy researcher)

You can also connect with me on WhatsApp. (WhatsApp chat link provided on website home page)

Post a Comment

0 Comments