7 easy secrets to use money that increase your wealth in Hindi

7 easy secrets to use money that increase your wealth in Hindi by entrepreneurs learner
Introduction:- पैसे का सही इस्तेमाल कैसे करे? How to use money ? आज के उपभोगवादी (Consumerist ) युग में जहां हर कोई किसी ना किसी चीज को उपभोग ( consume ) कर रहा हैं पर हमें ये नहीं पता होता कि हम अपना धन कहाँ खर्च कर रहे है ? जिससे हमें उसकी ना जरूरत होते हुए भी बाद में हानि उठानी पड़ती है। क्या आपको पता है धन के आपसे दूर होने का सबसे बडा कारण क्या है लालच , डर , आल्सय और अविवेक ( ना समझी ) पर आज इस महत्वपूर्ण Article में जानेंगे कि पैसे का सही इस्तेमाल कैसे करे? , अपने धन को कैसे बढ़ाएँ? , क्या कारण है जिससे धन आपसे दूर हो जाता है? , और बच्चों को धन का विषय कैसे सिखाएं आदि।
What we will learn?
1. अपने आपको सबसे पहले pay करे
2. अपनी इच्छाएँ सीमित रखे
3. अपना बजट बनाएं
4. अपने ज्ञान पर निवेश करे
5. बच्चों को धन के विषय में कैसे सिखाए ?
6. धन की समझ कैसे बढ़ाए ?
धन बढ़ाने और इस्तेमाल करने के नियम
1. अपने आपको सबसे पहले pay करे
- धन उस आदमी के पास खुशी खुशी आता है जो अपनी आमदनी का कम से कम 10% हिस्से का प्रयोग अपने और अपने परिवार के भविष्य के लिए जायदाद बनाने में करता है।
- आप इस मात्रा को अपने खर्चों के अनुसार घटा या बढ़ा सकते है पर ध्यान रहे यह 10% से नीचे ना हो।
2. अपनी इच्छाएँ सीमित रखे
- अगर आप अपना धन बढ़ाना चाहते है तो आपको अपनी इच्छाएँ कम करनी होगी और ये महत्वपूर्ण बिंदु है क्योंकि जिस व्यक्ति में आंतरिक नियंत्रण और अनुशासन की कमी है वह धन को अपने पास ज्यादा देर तक रख नही सकता।
- आप अपनी इच्छाओं को सीमित एक तरीके से कर सकते है। जब भी आप अपना धन कही खर्च करते है तो एक बार ये सोचे कि ये मेरे लिए कितनी जरूरी है? , आपके पास खरीदने का बजट कितना है? और आपको कितनी value Add कर देगा? आदि।
- अगर आपमें पैसे की समझ कम है तो पैसा आपके ऊपर राज करेगा और जिदंगी भर आपसे काम कराएगा इसलिए अपने धन की समझ को विकसित करे जिससे धन आपके लिए काम करे।
- हमें ऐसी चीजे बहुत कम खरीदनी चाहिए जो जल्दी चली जाती है या भुला दी जाती है बल्कि हमें दूरगामी चीजे खरीदनी चाहिए जिससे आपका पैसा भी बढ़ेगा जैसे जायदाद , व्यापार आदि।
3. अपना बजट बनाए
- बजट बनाना एक प्रमुख तरीका है जहां आप अपने जरूरी खर्चों को लिखा करते है जिससे आपको ये समझने मे आसानी होती है कि पैसा कहां पर खर्च हो रहा है और कहां पर बचत की जा सकती है।
- हमें केवल अपने बजट में आवश्यक खर्चों को ही लिखना चाहिए और बजट में उन्ही चीजों को जोड़े जो आपकी 50 % आमदनी में संभव हो।
- क्या आपको पता है कि हम अपने बजट को और भी बेहतर कैसे कर सकते है तो आपको ये Rule Of Budgeting को समझना होगा 50 (For Needs) + 30 (For Wants)+ 20 (For Saving and Investment) इसको हम एक उदाहरण से समझ सकते है।
- उदाहरण - आपकी salary 20,000 ₹ है इसमें से आपको (50%) 10,000 ₹ अपने खर्चे के लिए निकालने है , (30%) 6,000 ₹ भविष्य में होने वाले खर्चे या इमरजेंसी में होने वाले खर्चे , और (20%) इसको हमें केवल Invest करना है।
आचार्य चाणक्य धन विषय में कहते है :-
हमें ना तो ज्यादा खर्चा करना चाहिए और ना ही ज्यादा बचाने की कोशिश करनी चाहिए।
4. अपने ज्ञान पर निवेश करे
- अगर आप अपने धन को सुरक्षित व धन को बढ़ाना चाहते हैं तो आपकी पहली प्राथमिकता ज्ञान पर निवेश करने की होनी चाहिए।
- आप चाहे किसी भी Field में हो उसमें निवेश जरूर करे नई ऽkills जरूर सीखें और उसे बेहतर बनाएं , अपने ज्ञान को Implement ( कर के देखे ) करे , और बार- बार experiment ( प्रयोग ) करे। जिससे आपके ज्ञान के साथ साथ आपकी आमदनी ( Income ) भी बढ़ेगी।
आचार्य चाणक्य धन विषय में कहते है :-
जो व्यक्ति निरंतर अभ्यास व अपने ज्ञान को बढ़ाता है उसके पास कभी धन की कमी नहीं होती और ये नियम धन के क्षेत्र में हमारी बुद्धि व धन का विकास करता है।
Don't Forget This Popular Post:-
बच्चों को धन का विषय कैसे सिखाएं ?
1. मासिक (Monthly) पॉकेट मनी दें
- बच्चों को महीने का खर्चा दे जिससे वह पैसों को ध्यान से खर्च करेगा साथ ही एक डायरी बनवाए फिर महीने के अंत में हिसाब ले कि कहां कहां पैसे खर्च हुए।
- इससे बच्चों में धन की समझ और आत्म नियंत्रण विकसित होगा।
2 . इच्छा और आवश्यकता में अंतर बताए।
- बच्चों को इच्छा और आवश्यकता में अंतर बताना जरूरी है। जिससे वह समझ सके कि क्या मेरी आवश्यकता और क्या फिजूल खर्चे हैं?
- उदाहरण :- वह एक Toy पसंद करता है जिसकी कीमत 500 ₹ है और उसकी Pocket money भी 500₹ ही है तो उसे सोचना चाहिए क्या मैं इसे खरीद सकता हूँ ? क्या मेरा इसे खरीदने का बजट है ? अगर नही तो इसे कब खरीदा जा सकता है। , ये मेरी लिए कितना जरूरी है ?
3. बच्चों को आत्मनियंत्रण और धैर्य सिखाएं
निम्न बातें बच्चों को सिखाएं : -
- ये थोड़ा शुरू शुरू में करना कठिन लग सकता है। इसके लिए शुरू से ही अपने बच्चों में धीरे धीरे से सब सिखा सकते है जिससे उसे भविष्य में लाभ हो।
- उन्हें सिखाएं की आत्मनियंत्रण और धैर्य रखने से वह अपनी इच्छित चीजों को जल्दी हासिल कर सकते है।
- आत्मनियंत्रण और धैर्य से मनुष्य में लालच और ज्यादा उपभोग करने की भावना शांत होती है।
- सही और गलत मे पहचान करना सिखाता है।
- इसमें Rich Dad poor Dad के लेखक Robert Kiyosaki कहते है जो बडे और बच्चे अपनी सबसे बड़ी दौलत पर ध्यान नही देते वो है धन की शिक्षा जो कि बहुत महत्वपूर्ण है।
Golden statement
जिस व्यक्ति के पास धन की समझ नही है उसके पास धन आ भी जाए, पर ज्यादा देर तक नही टिकता।
4. बच्चों को धन संबंधित किताबें पढाएं
- जब बच्चा 10 साल की उम्र तक आ जाए तो उसे किताबों से दोस्ती कराए जिससे वह भविष्य में मिले ज्ञान को प्रयोग में ला सके।
- बच्चों को किताबें पढ़ाकर भी धन संबंधित शिक्षा दी जा सकती है पर ध्यान रहे सिखाने का जरिया कुछ भी हो सकता है बच्चों पर किसी चीज का दबाब ना डाले।
- सिखाने का तरीका सरल बनाएं जिससे वह सही से समझ सके जो आप सिखाना चाहते है।
- धन संबंधित बच्चों के लिए सबसे अच्छी किताब Rich Dad poor Dad जिसमें संवाद दो बच्चों और पिता का है जिसमे पिता बच्चों को धन की शिक्षा देता है।
धन की समझ कैसे बढ़ाए ?
- अब इतना सिखने के बाद अब प्रश्न उठता है कि अपना धन का ज्ञान को और तेज कैसे करे? तो इसके लिए आपको कुछ Youtube channels और किताबों से अपना धन का विषय मजबूत कर सकते है।
Golden statement
जिस व्यक्ति के पास धन की समझ नही है उसके पास धन आ भी जाए, पर ज्यादा देर तक नही टिकता।
Youtube channels
Ankur wakrio , Pukar Raj Thakur , Pranjal kamra , Asset Yogi
What you learn from:-
- Finance education
- Money talks
- Boost your investing skills
- Personal mastery
- Sales skills
- Share market
Best Books For Financial Education
- Rich Dad Poor Dad
- The psychology of Money
- Money Master The Game
- The Business School
- Babylon Ka Sabse Amir Admi
conclusion-
प्रिय पाठकों अंत में मैं यही कहना चाहूंगा कि अगर आपको ये Article अच्छा लगा तो कृपया ज्यादा - ज्यादा लोगों तक share करे जिससे उन्हें भी फायदा हो। और पोस्ट पढ़ने के लिए आपको मेरा दिल की गहराईयों से तह दिल से धन्यवाद।
0 Comments