Podcasts:The new way to learn things by Harsh Kumar Rana

 

Podcasts:The new way to learn things by Harsh Kumar Rana



Tags: Podcasts: The new way to learn things by Harsh Kumar Rana | Podcast Importance: Why should we listen to podcasts?

 

Introduction: Podcasts जो आज भारत में सीखने और practical ज्ञान लेने का साधन बन गया है क्या कारण है Podcast को सुना और देखा जा रहा है ? जैसे हम आज भी किताबों से ज्ञान लेते है और ऐसे ही Podcast हमें real time practical और deep knowledge (ज्ञान) देते है। इस आर्टिकल में आज हम जानेंगे Podcasts: The New Way To Learn things.


What we will learn?

1. What are podcasts?

2.  Reasons for watching podcast

3. Future of podcasts in India

4. Rise of regional language content

5.  Best podcasters in India 

6.  How to Start? 

7. How to grow podcasts?


1. What are podcasts?

  • ये एक तरह से blog की तरह होता है ब्लॉग में लिखित जानकारी होती है। पॉडकास्ट audio और video में बनाया जाता है और देखा जाए तो आज दोनो की demand बहुत है। इनके एपिसोड की अवधि लंबी होती है , ये कई प्रकार के होते है और इनको काम करते कही भी, कभी भी सुन सकते है।

2. Reasons for watching podcast

  • practical knowledge के साथ साथ हम कम समय में हर field (क्षेत्र) के बारे में जान सकते है।
  • पॉडकास्ट हमें वर्तमान में चल रहे और भविष्य में आने वाले बदलावो के बारे में सिखाता है।
  • अच्छे पॉडकास्ट आपको सुनने चाहिए क्योंकि ये आपको गहराई तक सोचना सिखाते है जैसे शिक्षा, तकनीकी व विज्ञान, कला , व्यापार, इतिहास, आर्म्ड फोर्सेज से संबंधित आदि।
  • आप इनको मुफ्त सुन और देख सकते है पर कुछ जगह आपको पैसे देने होगें YouTube पर फ्री है। 
  • किताबें और पॉडकास्ट दोनों  में गहराई (Deep understanding)  तक ज्ञान प्राप्त होता है।
  • इससे हमारा network मजबूत होता है और जो अपने field ( क्षेत्र ) में कामयाब है आप उनसे घंटो फ्री में उनका experience ले सकते है।

Future of podcast in India

  • आज बदलते समय में जैसे जैसे तकनीकी बढ़ रही है ऐसे ही सिखने के तरीके भी बदलते जा रहे है और उनमें से podcast है।
  • जो जल्दी से सिखना चाहते है और अपने को update रखना चाहते है तो उन्हे इस Platform पर आना चाहिए।

Rise of regional language content

  • अगर आप regional language podcast बनाना चाहते है तो आपको जल्दी सफलता मिल सकती है क्योंकि अपनी ही भाषा में content सुनना ज्यादा समझ में आता है और आपका कंटेंट हर छोटे – बड़े व्यक्ति स्तर पर पहुंच सकता है।

Best podcasters in india 

  • Best Hindi और English पॉडकास्ट जिनसे मैने बहुत कुछ सीखा है ranveer allahbadia, beerbiceps, Raj shamani.

How to Start?

  • जो व्यक्ति Podcast में अपना career ( लक्ष्य ) बनाना चाहता है तो इसे शुरू करने के लिए आज YouTube अच्छा साधन है और data की माने तो video podcasts 50% से अधिक ज्यादा देखे जाते है बजाय Audio Podcast के।
  • Choose a Format: ये अलग- अलग प्रकार के होते है जैसे solo shows, Interviews , और Roundtable discussion इनमें से आप कोई भी पसंद कर सकते है।
  • Get the right equipment: शुरूआत करने पहले बेहतर microphone , camera, editing software.
  • ​Choose a hosting platform: जब आपका video या audio पॉडकास्ट बन जाए तो ये देखें की आपको कहा publish करना है जैसे youtube, Spotify etc.

How to grow a podcast?

  • अगर आप एक नया podcast शुरू करना चाहते है तो आप उन्हें फॉलो करें जो इस फील्ड में अच्छे है।
  • आप अपने podcast का नया shorts channel भी बना सकते है जिससे आप कम समय में अपनी video की छोटी clips डाल सकते हैं और ऑडियंस को अच्छा कंटेंट दे सकते है।
  • अपना एक सही समय निर्धारित करें हर रोज या सप्ताह में।
  • अपने पॉडकास्ट को सोशल मीडिया पर share करे।


Frequently asked questions?

1. यूट्यूब पर दुनिया का नंबर 1 पॉडकास्ट कौन सा है?
Ans- अक्सर पूछे जाने वाला प्रश्न। YouTube पर दुनिया का नंबर 1 पॉडकास्ट जो रोगन एक्सपीरियंस है।

2. भारत का सबसे अच्छा हिन्दी पॉडकास्ट कौन सा है?
Ans- भारत का सबसे अच्छा ज्यादा देखें जाने वाला हिन्दी पॉडकास्ट ranveer allahbadia का है।

3. पॉडकास्ट क्या हैं?
Ans- ये एक तरह से blog की तरह होता है ब्लॉग में लिखित जानकारी होती है। पॉडकास्ट audio और video में बनाया जाता है और देखा जाए तो आज दोनो की demand बहुत है। इनके एपिसोड की अवधि लंबी होती है , ये कई प्रकार के होते है और इनको काम करते कही भी, कभी भी सुन सकते है।

Post a Comment

0 Comments