7 Leadership Lessons from armed forces by Harsh Kumar Rana

Becoming A Leader: 7 Leadership Lessons from armed forces by Harsh Kumar Rana

7 Leadership Lessons from armed forces by Harsh Kumar Rana


Introduction- लीडरशिप आज के समय में हर किसी संगठन , कंपनी , यहां तक की आर्म्ड फोर्सेस (Armed Froces) में भी महत्वपूर्ण पहलू हैं। हम सब समझ सकते हैं कि किसी भी कंपनी , संगठन में लीडर बनना कितना चुनौतीपूर्ण होता है। इसलिए आज के Article में हम जानेंगे कि क्या ऐसी चीजे है लीडरशिप में जो आर्म्ड फोर्सेस को इतना खास बनाती है।


what we will learn?

1. Stubborn and crazy (ज़िद और पागलपन)
2.  Trained your Mind (दिमाग को मजबूत करे)
3.  Fully disciplined (पूर्ण अनुशासित)
4. Lead like a family
5. Have A Clear Vision
6. Be Active 
7. Training and practice
8. Lead with integrity 

1.  Stubborn and Crazy ज़िद और पागलपन

  • एक जिद्दी पागलपन होना अपने लक्ष्य के प्रति प्यार ( प्रेम ) को दर्शाता है कि आपको अपने लक्ष्य से कितना लगाव है।
  • ध्यान ये रहे कि ज़िद और पागलपन हमें अपने अच्छे कार्यों और लक्ष्यों के लिए करनी चाहिए।
  • ​ज़िद कभी इन चीजों के लिए मत करना : - अपने माता - पिता से , अपनो से और ना ही किसी छोटी चीज से ज़िद करे केवल अपने आप से अपने को बेहतर बनाने के लिए , बड़े लक्ष्यों के लिए।

2. Trained your Mind (दिमाग को मजबूत करे)

  • अगर आप देखें कि आर्म्ड फोर्सेस अपने शरीर और दिमाग से मजबूत होते है वे मरते दम तक हार नहीं मानते क्यों? क्योंकि उनका लक्ष्य साफ ( clear ) है कि मेरा देश सबसे पहले है।
  • एक अच्छा Leader वो माना जाता हैं जो अपने मानसिक ( Mentaly ) रूप से मजबूत हो जिससे वह सही फैसले ले सके।

Read my best post that was recommended by Google:-


3. Fully disciplined (पूर्ण अनुशासित)

  • अपनी जिंदगी में और अपने किसी भी कैरियर में अनुशासन होना बहुत महत्वपूर्ण है इसके बिना कोई लक्ष्य पाना असंभव है और आर्म्ड फोर्सेस में अनुशासन बड़ी सख्ती से पालन किया जाता है।

4. Lead like a family

  • अपनी organisation में या कंपनी में अपने लोगों ( कर्मचारीयों ) को एक परिवार की तरह व्यवहार करे उनका साथ दे हर परिस्थिति में।
  • उनकी समस्या को अपनी समस्या समझे आर्म्ड फोर्सेस में सबसे अच्छी चीज ये है।

5. Have A Clear vision

  • आर्म्ड फोर्सेस में सबसे खास चीज ये सिखनी चाहिए कि उनका लक्ष्य साफ होता है कि कैसी भी परिस्थिति आ जाए अपना Mission हर हाल मे पूरा करना हैं " Do it Do it Do it..... " इसीलिए अपनी टीम में लक्ष्य साफ रखे। जिससे उनका ध्यान ना भटके।
  • ​मेरा और मेरी टीम का केवल ' एक लक्ष्य , एक जीवन ' ( One Mission, One life )  होना चाहिए।

6. Be Active

  • आर्म्ड फोर्सेस में Active ( मानसिक + शारीरिक ) रहना बहुत जरूरी है ध्यान रहे जिंदगी, कैरियर , और दुनिया आलसी लोगों का कभी साथ नही देती।

7. Training and practice

  • आप किसी भी field में हो आपकी अगर तैयारी अच्छी होगी तो आप अपने field में माहिर और कामयाब हो जाएंगे।
  • ये जरूर अपने से पूछे कि मैं अपने काम में कितना ईमानदार हूँ ?​

8. Lead with integrity

  • अपने काम को पूरी ईमानदारी से करे। अपनी टीम के प्रति एक लीडर की जिम्मेदारी है विश्वास बनाएं रखना और मुसीबत में खड़ा होना।
Conclusion- 
प्रिय पाठकों अंत में मैं यही कहना चाहूंगा कि अपने देश की आर्म्ड फोर्सेस अपने आप में एक बहुत बड़ा ब्रैड़ है। वे अपनी जिदगी में कठिन परिस्थितियों का सामना करके देश की सेवा करते हैं।
अगर आपको ये Article अच्छा लगा तो कृपया ज्यादा - ज्यादा लोगों तक share करे जिससे उन्हें भी फायदा हो। और पोस्ट पढ़ने के लिए आपको मेरा दिल की गहराईयों से तह दिल से धन्यवाद।




Post a Comment

0 Comments