How to earn money online | Entrepreneurs learner | Harsh kumar rana

 

How to earn money online | Entrepreneurs learner | Harsh kumar rana


How to make money by Harsh Kumar Rana


Money Online | How to earn money online | how to earn money online in Hindi |  Best Business Ideas | how to earn money online in India for students under 18 |  how to earn money online without investment | how to start a business without online

Introduction -  आज के समय में बढ़ती बेरोजगारी और जनसंख्या के कारण लोगों को Job ना मिलने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है जो की बात बहुत गंभीर है और ये समस्या तब तक बनी रहेगी जब आप खुद कुछ नया न सोचे , नया ना करे , हमारा Entrepreneurship mindset कैसा है और हम अपने comfort zone से बाहर निकले है या नही। जब ही आप कुछ बेहतर कर सकते है।

  • अब डिग्रीयों को महत्व कम दे कर के Skills के ऊपर ज्यादा महत्व दिया जा रहा है तो क्यों ना हम अपनी Skills बेहतर बनाएं ?
  • इसी को ध्यान में रखकर मैं आपके लिए ऐसे Genuine Platform लाया हूँ जिससे आप अपना खुद का Business भी शुरू कर सकते है , घर बैठे अच्छी Income भी बना सकते है , और लोगो को job भी दे सकते है।

1. Start A Blog

How to earn money online | Entrepreneurs learner | Harsh kumar rana


  • Blogging एक ऐसा platform है जिसके जरिए आप Online लाखों रुपए कमा सकते है। अगर आपको लिखना अच्छा लगता है , अपने विचार और ज्ञान से लोगों की सहायता करना चाहते है तो Blogging आपके लिए बेहतर Option हो सकता है।
  • Blogging करने के लिए आप बहुत ही कम पैसों से शुरू कर सकते है जो की अच्छा Investment है। जिससे आपका ज्ञान भी बढ़ेगा , लोगों की help भी होगी और घर बैठे पैसे भी कमाएंगे।
  • ​अब अगर Platform की बात करे जहां से आप शुरू कर सकते है तो इनमें सबसे पहले Blogger है जो Free है जो कि Google का Product है और दूसरा हैं Wordpress जो की Paid है।

Top bloggers in India and World

1. Amit Agarwal (He is also known for father of blogger in india)


2. Harsh Agarwal


3. Arianna Huffington

  • Website- HuffPost.com
  • Income:- $11,11,25796 per month
  • In INR - 92,60,483 rupee per month
Note- ये Income आपके और मेरे लिए ज्यादा हो सकती है पर हमारे टेलेन्ट , जिज्ञासा और ज्ञान के आगे कुछ नही एक दिन आप भी इन ऊचाईयों तक पहुँच सकते है बस सीखते रहिए , बढ़ते रहिए। अगर आप अपना खुद का Blog शुरू करना चाहते है तो आप मुझसे संपर्क कर सकते है।

Golden statement

Stay hungry, stay foolish  - Steve jobs 

 How to Start a Blogging ?

अगर आप भी Blogging में अपना carrer बनाना चाहते है पर ये नही पता कहाँ से शुरू करे?, कैसे सीखे ? तो इसके लिए मैं आपको कुछ YouTube Channels बता रहा हूँ जहाँ से Blogging सीख सकते है और आपने इन चनलों के साथ साथ खुद से भी Self learning करी तो चाहे आपको Technical Knowledge हो या ना हो आप इस field में माहिर हो जाएगे।

1. Techno vedant

2. Pawan Agarwal ( ये channel आपको case study भी देगा जो बड़े बड़े Bloggers है आप उनसे भी यहां सीख सकते है।)

3. Satish K videos

4. Web beast

 2. Start a YouTube Channel


How to earn money online | Entrepreneurs learner | Harsh kumar rana

  • YouTube आज दुनिया का सबसे बड़ा Video Sharing Platform है जिससे कोई भी व्यक्ति अपने पंसदीदा field के अनुसार Channel Create करके video डाल सकता है और हजारो - लाखों रुपए कमा सकता है। ज्यादातर हम लोग soical media पर मनोरंजन के लिए आते है जिससे हमारा समय बर्बाद होता है तो क्यों ना हम इसका सदुपयोग करें।
  • YouTube Google का ही product है जो Google का दूसरा सबसे बड़ा search engine है और आप यकीन मानिए अगर आप अपने Field में अच्छे है और अपनी skills को बेहतर करते रहते है तो आप सोचिए कितना पैसा कमा सकते है जिससे आप Youtube को carrer के रूप में भी बना सकते है।
  • आप जैसे जैसे अपनी Field के अनुसार लोगों की Problem को Solve करते रहेंगे आप उतना ज्यादा सीखेंगे और पैसा कमाएंगे।

How To start / Grow YouTube Channel

  • अगर आप भी अपना Youtube Channel Start करना चाहते है तो सबसे पहले अपनी Niche decide करे niche decide आपको youtube और Blog दोनों में करनी है। MEANS- आप किस Field में अच्छे है। जिसमे चाहे वह Tech से सम्बंधित हो , Science से , Education से , Business से आदि। ये मैं आपको इसीलिए बता रहा हूँ क्योंकि लोग दूसरो को देखकर Channel बनाते है और फिर बाद में परिणाम यह होता है कि वे लम्बे समय तक Channel नही चला पाते इसीलिए सही से अपनी Niche चुने । जिस में आप अच्छे है और लम्बे समय तक बने रह सकते है।
  • अब बात आती है कि channel बना तो लिया पर Channel कैसे अच्छे से Design करना है? , उसको कैसे monitise करना है ?  , SEO कैसे करना है ? और कैसे Grow करना है आदि तो उसके लिए कुछ channels है जो आपको Youtube के बारे में सिखाएगें और ये channel हमारी हिन्दी भाषा में है।
1. Technical yogi (YouTube also recommends this channel for India)
​2. Technical Israr
  • हमें एक बात ध्यान में रखनी है कि youtube पर channel बनाना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन channel बनाकर उसपर लगातार ( consistent) बने रहना , Quality content डालना बड़ी बात है। Youtube पर सफलता हासिल करने का मूल मंत्र यही है कि आप consistent काम करते रहे , Quality content लाते रहे और लोगों की problem solve करते रहे। इससे आप भी सीखेगें , दूसरों को भी सिखाएगें और पैसे भी कमाएंगे और अगर ये सब आप अपने channel में implement नही करते तो channel अच्छे से Grow नही होगा और आप इससे जल्दी बोर हो जाएंगे।

3. Start A Network Marketing Business

How to earn money online | Entrepreneurs learner | Harsh kumar rana
  •  ये Business आपने हर किसी से सुना ही होगा दोस्तों से , पड़ोसी से , परिवार वालों से, भाई आदि। इन सब का एक ही जवाब होता है। Network marketing!!! अरे! भाई तू कहाँ फँस गया इस काम में ये तो जोडने वाला Business है।
  • इससे कुछ नही होता लोग पागल बनाते है बड़े - बड़े सपने दिखाते है , मुझे सब पता है जैसे कि भगवान तो ये ही है। पर आपको पता है ये कहता कौन है? जिन्होने इस Business को सही से नही समझा , बस जोड़ने - जोड़ने की रट लगाए रहते है। आपको पता है आप किस किस से नही जुड़ रहे आप हर इंसान से जुड रहे है , आप अलग - अलग कंपनियों के साथ जुड़ रहे है और जुड़ा भी रहे है जैसे - कोई एक Product अच्छा लगा वो आपने दूसरे को बता दिया तो ये क्या आप जोड़ने का काम नही कर रहे हैं।
  • हर Business अपने आप में बहुत अच्छा होता है बस समझने वाली बात ये है कि वो किस सोच के साथ बनाया गया है ? अच्छा या बुरा।
  • ये मात्र एक ऐसा Business है जिसमे व्यक्ति अपना पूरा प्रयास , पूरा ज्ञान अपने को और दूसरे व्यक्ति की जिंदगी बदलने में लगा देता है।
  • इस Business को आप Part time / Full Time भी कर सकते है।
Don't Forget this Article:- Benefits Of Network Marketing

Don't Forget this Article:- Best Books For Entrepreneurs for Beginners

How to grow Network Marketing Business

  • इस Business में ज्यादातर लोगों का सवाल यह होता है कि हम Team कैसे बनाएँ ? , Business को हर जरूरतमंद लोगों तक कैसे पहुँचाए ? , घर बैठे काम कैसे करे ? , जल्दी पैसे कैसे कमाए ? आदि।
  • इसका समाधान (Solution)यह है कि आपको थोड़ा बहुत Technology का प्रयोग करना है और सही लोगों को अपने Business में लाने के लिए Digital Marketing करनी है अब सवाल ये आता है कि Digital Marketing किससे करवाएँ जो आपको Quality leads दे  (leads का अर्थ कि आपकों सही लोगों का Data मिले जिसे आप अपने बिजनेज में लाना चाहते है) और आपका Business Grow करे। इसके लिए मैं आपको एक Platform बता रहा हूँ जहाँ से आप Quality leads ले सकते है।
  • जैसे - Digimlm ये Digital Marketing संबंधित एक startup है। जिसमे ये  Network Marketing , Affiliate Marketing के लिए Quality leads देते है और Digital Marketing भी सीखाते है। अधिक जानकारी के लिए आप इनकी website पर VISIT कर सकते है।

What Data says About Network Marketing ?

  •   FICCI और KPMG का एक DATA कहता है जो भारत की एक संस्था है इसके रिपोर्ट के अनुसार -  Network Marketing या Direct Selling भारत में लगभग 62,500 करोड़ मतलब 625 Billion Dollar की Industry बन जाएगी 2025 तक और आप सभी जानते है कि DATA की पॉवर कितनी है DATA सब बता देता है।

How To start Business In Network Marketing ?

  • अगर आप Business करना चाहते है पर Business करने के लिए पैसे नही है , कोई बेहतर Problem solving Idea नही है, पर आप कम लागत में Business करना चाहते है तो Network Marketing या Direct Selling Business आपके लिए एक बहुत बड़ी Opportunity हो सकती है इसके लिए मैं आपको कुछ Company साझा करना चाहता हूँ जिससे आप एक सही Company के साथ काम करे।
  • जैसे - Vestige , Modicare , forever और Herbalife आदि।
  •  ध्यान रहे अपनी संतुष्टि के लिए एक बार Research जरूर करे। Research हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। जिससे आप एक यही company का चुनाव कर पाए।

4. Start Affiliate Marketing

How to earn money online | Entrepreneurs learner | Harsh kumar rana
Affiliate Marketing


  • Affiliate Marketing एक ऐसा Business है जिसमें कोई व्यक्ति अपने किसी source, जैसे- Blog , Youtube , Website के द्वारा किसी Company के Products को Promote करता है। या दूसरो को Recommend करता है। हम इस Model को Refer and Earn भी कह सकते है।
  • इसमें व्यक्ति अलग - अलग Products के हिसाब से Commission प्राप्त करता है।
  • इस Business को आप कम लागत में भी शुरू कर सकते है।
  • Affiliate Marketing से ज्यादा पैसे कमाने का सबसे बढिया साधन Blog या website , Youtube अच्छा है।

How To start Affiliate Marketing Business ?

  • अगर आप Affiliate Marketing से पैसा कमाना चाहते है पर यह Decide नहीं कर पा रहे कि कहाँ से शुरू करे। तो इसके  मैं आपको कुछ platform बता रहा हूँ जहाँ से आप ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकते है।

5. Start A Freelancing

How to earn money online | Entrepreneurs learner | Harsh kumar rana
Freelancing


  • Freelancing एक ऐसा जरिया है जहां आप घर बैठे पैसा कमा सकते है। आज के समय में Freelancing बहुत ही लोकप्रिय होता जा रहा है।
  • Freelancing उन students के लिए भी बहुत अच्छा साबित हो रहा है जो पढ़ाई के साथ साथ Freelancing करते है और पैसे कमाते है। इससे वह अपनी Skills को ओर बेहतर बनाते है और नई नई problems का सामना करके उनका solution निकालते है।

How To Start Freelancing?

  • Freelancing करने के लिए आपको कोई Investment करने की जरूरत नही होती है केवल अपना account create करना है , जरूरी Details भरनी है, अगर कोई आपके पास अपनी skills से संबंधित certificate है तो उसे भी जरूर Add करे इससे अच्छा Impression बनता है।
  • अगर आप पहली बार Freelancing कर रहे है तो आप अपनी Practice करने के लिए कम पैसों में Proiects बनाएं फिर धीरे- धीरे आप पैसे ज्यादा Charge कर सकते है।
  • जैसे - आपको english आती है तो आप को कोई भी एक Document दिया जाएगा जिसे आपको हिंदी में Translate करके देना है जरूरी नही आपको यही काम मिले आप अपनी मर्जी का काम भी चुन सकते है। चाहे आप पढाने में अच्छे हो , कोई भाषा सिखा सकते है , IT से संबंधित काम web development , Application development , Digital marketing , Content creation , आदि।
  • ​ अब सवाल ये आता है कि किस platform पर आप Freelancing कर सकते है? इसके लिए मैं आपको कुछ Famous Platform बता रहा हूँ जहां से आप ज्यादा पैसे कमा सकते है।
1. freelancing.com

conclusion-  प्रिय पाठकों अंत में मैं यही कहना चाहूँगा कि जो मैंने आपको ये Platform बताए ये शुरू शुरू में करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है पर आपको यहाँ Consistent काम करना है मतलब आपको बार - बार कुछ बेहतर करते रहना है। जिससे आप में और आपका Content ओर भी बेहतर होगा।
अगर आपको मेरी ये Post अच्छी लगी तो कृपया ज्यादा - ज्यादा लोगों तक Share करे जिससे उन्हें भी फायदा हो। और Post पढ़ने के लिए आपको मेरा दिल की गहराईयों से तह दिल से धन्यवाद।

Frequently Asked Questions


1) What are the highest paid bloggers in India?
Answer: 1. Amit Agarwal
Website:- labnol.org
Earning/month :- $60,000

2. Harsh Agarwal
website:- shoutmeloud.com
Earning/month:- $52,434

3. Shradha Sharma
Website:- yourstory.com
Earning/month:- $30,000

2) Who is the No. 1 blogger in India?
Answer:- Amit Agarwal, founder of labnol.org, he is a techie by heart, IITian, and writer by hobby.

3) Who is No.1 Blogger in the world?
Answer:- Arianna Huffington
Website:- Huffpost.com
Earning/month:- 92,60,483rs
And In Dollar:- $11,11,25796 per month

4) How to grow a Youtube Channel?
Answer:- Youtube पर सफलता हासिल करने का मूल मंत्र यही है कि आप consistent काम करते रहे , Quality content लाते रहे और लोगों की problem solve करते रहे।

5) Best jobs for freelancing?
Answer:- 1. Content Writer
2. Data Entry
3. Customer Service
4. Teaching
5. Translation
6. Web Development

6) How can I earn at least Rs. 3,000 in a month? I am 15 years old.
Answer:- You can earn monthly 3000 in a month but I think you should build a mindset. How much want to earn money totally depends on your skills, and how much you make value in your skills. There are many ways where you can earn 50000rs like as Blogging, Youtube channel, Freelancer, Network marketing, Affiliate marketing and much more… but you should remember what I say money its depend on what your skills, how much value you create in your skill because it is a most important to make a good income and passive income.

7) How did you become rich?
Answer:- You can become so rich if you have a business mindset then you also become a businessman, And, I think if you wanna rich then I suggest you best books for entrepreneurs by which you have a clarity on your ideas. And, then you implement on your business, books give you huge knowledge what want to become, they give a clarity, they give the best ideas, you also know many businessmen also read books by which they enhance their knowledge and much more….. then your next move implementation on business. You can also start small businesses like Freelancing, Youtuber, blogging, network marketing, and Affiliate Marketing these businesses has a low-cost business where you can start and my famous mentor line is Dream Big, Start Small, and act Now, Hold The vision trust the process. At last, I give you a suggestion we should clear our vision.


Post a Comment

0 Comments